13 January, 2018

जानें Android Root क्या है – Root करने के फायदे और नुक्सान

By:   Last Updated: in: ,

Android root kya haiRoot karne ke fayde aur nuksaan kya hai
आप में से बहुतो के मन में ये सवाल आते होंगे की एंड्राइड root क्या होता है. तो आज में आपको इसके बारे में details में बताऊंगा. आप सभी को पता ही होगा के Android एक mobile operating system है. बस इतना ही नहीं, mobile में use किया जाने वाला सारे operating systems (OS) में से ये top में है. क्यूँ की आपको हर दुशरे के पास में एक एंड्राइड smartphone देखने को मिल ही जाता है.
एक operating systems (OS) काम होता है user और device के hardware के बिच link बनाये रखना. जब कोई user कोई command देता है तो operating systems (OS) के जरिये वो command hardware तक पहुंचता है और फिर process होके user को एक output देता है. आप mobile को ले या computer को, हर device में ये इस प्रकार काम करता है. तो चलिए जान लेते है के Android root क्या होता है?
Read More:-Android Mobile Se Free Calling Kaise Kare 
Read More:-Kya Pop-up or Pop-Under Pages Me Adsense Ads Laga Sakte Hai

Android Root Kya hai – What is Android Root in Hindi

Android Root क्या है
जब कोई company एक software बनता है तो इसके साथ कुछ limitations भी add कर देता है, ताकि इसका कोई गलत use ना करे. एंड्राइड एक Linux based operating system है.  ज्यादातर लोग इसे security और hacking के लिए use करते है.
आप अपनी एंड्राइड smartphone में भी ऐसे बहुत सारे काम कर सकते है, अगर वो root किया गया हो तो. Root का मतलब होता है जड़; ये आपको एंड्राइड के जड़ तक पहुँचाने में मदद करता है. बिना root का Android phone में आप ये सब नहीं कर सकते. क्यूँ की आपको उसके system files को access करने का permission नहीं होता.

जब आप computer में कोई software के ऊपर right-click करते है तो आपको “Run as administrator” का option आता है. ऐसे ही जब आप अपनी mobile को root कर देते है तो आप अपनी phone को एक administrator power से use कर पाएंगे. आप ये भी कह सकते है के rooted Android smartphone में आपको कुछ भी करने की आज़ादी है. क्यूँ की root से उसके सारे limitations हट जाते है.

Root Karne Ke Fayde-

1# Increase Performance and Battery Life: अगर आपका mobile rooted है तो आप applications के मदद से इसको overclock करके इसकी performance को बाधा सकते है. साथ ही साथ underclock करके इसकी बैटरी लाइफ को increase भी कर सकते है. पर आपको ये दोनों एक साथ नहीं कर सकते. आपको इनमे से एक process को चुनना होगा. आप चाहे तो दोनों के बिच balance करके speed और battery दोनों को बाधा सकते है.
2# Install Incompatible Apps: कुछ पुराने apps नए एंड्राइड versions में काम नहीं करते. पर root की मदद से आप उन्हें भी चला सकते है. कुछ app पूरी तरह से ना चल पाए, पर कुछ हद तक चल जाते है.
3# Uninstall System Apps: जो apps आपके फ़ोन के साथ आते है उन्हें system apps कहा जाता है. ये apps को आप uninstall नहीं कर सकते. पर एक rooted mobile में ये सम्भब है.
4# Run Root Only Apps: कुछ apps ऐसे भी है जो बिना root access के नहीं चलते. आप उन्हें आराम से चला सकते है और अपनी mobile का feature भी increase भी कर सकते है.
5# Customization: Custom ROM के मदद से आप अपनी mobile को एक नया look दे सकते है. इसके साथ साथ उसके icons, notification bar, color, font और ऐसे बहुत सारे elements को change कर पाएंगे.
6# Full Device Backup: Titanium Backup के नाम से एक application है. जिसके मदद से आप अपनी सारी data का backup ले पाएंगे. अगर मान लीजिये के कभी आपकी mobile में कुछ problem आ जाता है या फिर आप फ़ोन को format करते है, तब आप फिर से उसके पुराने की तरह कर पाएंगे.
Read More:- Computer Me Bad Websites Ko Block and Filter Kaise Kare
Read More:-Google Map Me Apna Address Free Me Kaise Jodte hai

Root Karne Ke Nuksaan-

 Android root बस profit ही नहीं देता कुछ नुक्सान भी करता है. चलिए जानते है के वो सब क्या है.
1# Your Phone Might Get Bricked: इसका मतलब आपका फ़ोन पूरी तरह से ख़राब हो सकता है. अगर आपका rooting technique ठीक से काम नहीं करता, तब आपका phone और boot नहीं लेता और एंड्राइड logo में रुक जाता है. अगर आप sure नहीं है तो आपको try नहीं करना चाहिए.
2# Rooting Voids the Warranty: हर phone एक साल की warranty के साथ आता है. अगर आप उसे root कर देते है, तो उसकी warranty चला जाता है. पर आपको डरने की कोई जरुरत नहीं. अगर आप उसे unroot कर देते है, तो warranty फिर से लागु हो जाता है. क्यूँ की service center वाले कभी भी पता नहीं कर पाएंगे के आपका phone पहले root किया गया था.
3# Update Issue: Root के साथ आप अपनी smartphone को कभी भी नया Android version को update नहीं कर सकते. आपको पहले unroot करना होगा, उसके बाद जाके आप उसके update कर पाएंगे. कभी कभी unroot करने के बाद भी update काम नहीं करता. इस case में आपको अपनी phone को format करना होगा. और एक problem है के update करने के बाद पहला rooting procedure आपके mobile में काम नहीं करता. हर एक नया एंड्राइड version के साथ एक नया rooting procedure आता है.
आशा करता हूँ के आप सब जन गए होंगे के Android root kya hai aur root karne ke fayde aur nuksaan. अगर आप भी root करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इन सब points को ध्यान में रख कर root करना होगा.
Read More:-Blogger Me Floating Social Share Button kaise Add Kare?
Read More:-Blogspot Blog Me Email Subscribe Kaise Add Kare? 

1 comment:
Write comment

Add Your Comments, and Your Thought